मुआवजे को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

बस्ती : विकास क्षेत्र के मटियरिया गांव के सामने कलवारी-रामपुर तटबंध पर गुरुवार को नए ठोकर पर ग्रामीण लामबंद होकर पहुंच गए। तटबंध के निर्माण कार्य को बंद कराकर प्रदर्शन शुरू कर दिए। इस दौरान मुआवजे की मांग उठाई गई।


कलवारी-रामपुर तटबंध पर ठोकर संख्या दो और तीन के बीच मार्च 2019 में नए ठोकर का निर्माण हुआ था। लेकिन बाढ़ आ जाने से ठोकर का पिचिग कार्य नहीं हो पाया था। इधर बाढ़ खंड विभाग ने कार्य शुरू कराया तो किसान आंदोलित हो गए हैं। खेतों में बने ठोकर का मुआवजा मांगा जा रहा है। किसानों ने कहा कि उनके खेत में बने ठोकर का मुआवजा देने के बाद ही कार्य कराया जाए। सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा मिलना चाहिए। इसमें 72 किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है


इस दौरान बाबू राम यादव, विश्वनाथ, राजेंद्र, जगदीश, शिवमूरत, राम तीरथ, रामलैश, चंद्रशेखर, हीरालाल, भोला, मूसे, श्यामधर, राम सुभग, जोखन, संतबली, चंद्रावती, हिरावन, सजीवन, राजबली, महाबली, राम चंद्र, दयाशंकर, पारस मौजूद रहे। सहायक अभियंता एसएन सिंह ने बताया कि सर्किल रेट का एक गुना ही मुआवजा दिए जाने का प्राविधान है।