जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व एसपी हेमराज मीणा ने गुरुवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण


बस्ती: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व एसपी हेमराज मीणा ने गुरुवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने डेढ़ घंटे तक बैरकों की तलाशी कराई, मगर कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।


कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ दिन में 12:45 बजे डीएम और एसपी अचानक जिला कारागार पहुंच गए। अधिकारियों ने जेल के अंदर पहुंचकर एक एक बैरकों एवं बंदियों की तलाशी करवाई। इस दौरान पेशी से लौट रहे बंदियों की भी तलाशी कराई गई। औचक निरीक्षण के समय सीएमओ की ओर से बंदियों के लिए बनाए गए भोजन के गुणवत्ता की भी जांच की गई। मीनू के अनुसार भोजन पाया गया। अधिकारियों ने जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। डीएम ने बताया कि जेल में औचक निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। जिलाधिकारी ने जेल में बरती जा रही सख्ती पर जेल प्रशासन की तारीफ की।


 


इस मौके पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक संत लाल यादव, जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी, सीओ सिटी गिरीश कुमार सिंह, सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह, सीओ रुधौली जनार्दन दुबे, कोतवाल रामपाल यादव, प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया ब्रह्मा गौड़, प्रभारी निरीक्षक रुधौली सुरेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शीला यादव आदि मौजूद रहे।