बस्ती जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां स्कूली बस ने साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके विरोध में लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना दुबौलिया थाना क्षेत्र में रामजानकी मार्ग स्थित नंदनगर डेईडीहा बाजार के पास हुई। जहां सुधा एकेडमी स्कूल सबई परसन में कक्षा तीन में पढ़ने वाली छात्रा इंदू अपनी छोटी बहन के साथ साइकिल से सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्कूल जा रही थी। सामने से आ रही स्कूली बस के कुचलने से छात्रा इंदू की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही परिवार व सरवनपुर गांव के लोग पहुंच गए। बस चालक को पकड़ने की मांग करते हुए शव को राम जानकी मार्ग पर रख कर जाम लगा दिया।
सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस के समझाने का प्रयास विफल रहा तो उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे सीओ कलवारी अनिल सिंह व एसओ कलवारी संतोष सिंह ने भी समझाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई। संभ्रांत लोगों के हस्ताक्षेप और पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन पर करीब करीब डेढ घंटे बाद जाम हटाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा।
स्कूली बस ने साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया