आचार्य रामचंद्र शुक्ल के नाम पर होगी नई कालोनी
बस्ती : शहर से सटे जामडीह गांव के पूरब इटैली पांडेय में बसी नई कालोनी के नागरिकों,बुद्धिजीवियों और साहित्यप्रेमियों की बैठक हुई। इसमें आम सहमति से कालोनी का नाम आचार्य रामचंद्र शुक्ल नगर किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। नागरिकों ने इस आशय का पत्र जिलाधिकारी को देकर नगर पालिका और राजस्व अभिलेखों…